भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अमृतसर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाया है कि वह नामांकन पत्र में अपनी पत्नी और बेटे के विदेशी बैंकों में खातों की जानकारी न देकर धोखा कर रहे हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वामी के आरोपों से सिरे से खारिज कर दिया है। सुब्रमन्यम स्वामी ने 2 जी मामले मैं भी व्हिस्त्ले ब्लोवेर का कं किया किया था जिसके चलते ए राजा को तिहाड़ जाना पड़ा था . सोनिया गाँधी कि फर्जी डिग्री का मामला भी सुप्रीम कॉर्ट तक ले जाने का श्रेय भी स्वामी जी को ही जाता है . ज्ञात हो कि इस मामले मैं सोनिया गाँधी को बाद मैं अदालत मैं माफी माँगनी पड़ी थी. कांग्रेस यों तो कयि बार स्वामी को मन हानि केस कि धमकी दे चुकी है पर सच तो ये है कि स्वामी कि अदालतों मैं परंगतता को देख् के कोंग्रेस हर बार दरि हुयी ही दिखी है
Read More ...

0 comments


हिन्दू धर्म में पुराण बहुत ही ऊँचा स्थान रखते हैं
इनकी संख्या 18 है . इनके नाम हैं -


मार्कण्डेय ,
मत्स्य , भागवत , भविष्य , विष्णु ,वामन , वायु ,
वाराह , ब्रह्माण्ड , ब्रह्म , ब्रह्मवैवर्त , अग्नि ,
नारद , पद्म , लिंग ,गरुण , कूर्म और स्कन्द .


18 उपपुराण - आदि पुराण, नरसिंह पुराण, स्कन्द
पुराण, शिवधर्म पुराण, दुर्वासा पुराण, नारदोक्त
पुराण, कपिल पुराण, वामन पुराण, औशनस पुराण,
ब्रह्माण्ड पुराण, वरुण पुराण, कालिका पुराण,
माहेश्वर पुराण, साम्ब पुराण, सौर पुराण, पाराशर
पुराण, मारीच पुराण, और भास्कर पुराण .


18 औप पुराण- सनत्कुमार पुराण, बृहन्नारदीय
पुराण,आदित्य पुराण,मानव पुराण, नंदिकेश्वर पुराण,
कौर्म पुराण, भागवत पुराण, वशिष्ठ पुराण, भार्गव
पुराण, मुद्गल पुराण, कल्कि पुराण, देवी पुराण,
महाभागवत पुराण, बृहद धर्म पुराण, परानंद
पुराण,पशुपति पुराण, वह्नि पुराण,और हरिवंश पुराण,
इस प्रकार पुराण , उप पुराण, औप पुराण तीनो 18
18 हैं। तीनो मिलाकर 54 होते हैं।


वेद 4 हैं - 1. ऋग्वेद , 2. यजुर्वेद , 3.अथर्वेद
और 4. सामवेद ।
उपवेद भी 4 है - गान्धर्व वेद , धनुर्वेद ,
आयुर्वेद , और स्थापत्यवेद .


वेद के 6 अंग हैं - कल्प , व्याकरण , निरुक्त ,
ज्योतिष , छंद और शिक्षा .
दर्शन भी 6 हैं - (1) मीमांसा (2) न्याय (3)
वैशेषिक (4) सांख्य (5) योग (6) वेदान्त
हिन्दू धर्म में संस्कार 16 होते हैं - गर्भाधान ,
सीमन्त , पुंसवन , जातकरण , नामकरण ,
निष्क्रमण , अन्नप्रासन , वपन -
क्रिया (चुडाकरण) ,कर्णवेध , उपनयन(व्रतादेश ) ,
वेदारम्भ , केशान्त (गोदान )समावर्तन ,
विवाह ,विवाह -अग्नि -परिग्रह , त्रेताग्नि- संग्रह
Read More ...

0 comments

सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा
मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
मेरी धरती मुझसे पूछ रही
कब मेरा कर्ज चुकाओगे?
मेरा अंबर पूछ रहा कब अपना फर्ज निभाओगे?
मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीष नहीं झुकने दूंगा
सौगंध मुझे इस मिट्टी कीमैं देश नहीं मिटने दूंगा।
वे लूट रहे हैं सपनों को मैं चैन से कैसे सो जाऊं
वे बेच रहे हैं भारत को खामोश मैं कैसे हो जाऊं।
हां मैंने कसम उठाई है
मैं देश नहीं बिकने नहीं दूंगा,
सौगंध मुझे इस मिट्टी कीमैं देश नहीं मिटने दूंगा
वो जितने अंधेरे लाएंगे मैं उतने उजाले लाऊंगा
वो जितनी रात बढ़ाएंगे मैं उतने सूरज उगाऊंगा।
इस छल-फरेब की आंधी में मैं दीप नहीं बुझने दूंगा
सौगंध मुझे इस मिट्टी कीमैं देश नहीं मिटने दूंगा।
वे चाहते हैं जागे न कोई बस रात का कारोबार चले
वे नशा बांटते जाएं और देश यूं ही बीमार चले।
पर जाग रहा है देश मेरा हर भारतवासी जीतेगा
सौगंध मुझे इस मिट्टी कीमैं देश नहीं मिटने दूंगा।
मांओं बहनों की अस्मत पर,  गिद्ध नजर लगाए बैठे
हैं
मैं अपने देश की धरती पर अब दर्दी नहीं उगने दूंगा
मैं देश नहीं रुकने दूंगा सौगंध मुझे इस मिट्टी की
मैं देश नहीं मिटने दूंगा
अब घड़ी फैसले की आई,  हमने है कसम अब खाई
हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है।
न भटकेंगे न अटकेंगे, कुछ भी हो इस बार
हम देश नहीं मिटने देंगे
सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा।

Read More ...

0 comments